साइरस मिस्त्री कार हादसे के वक्त गाड़ी चला रही डॉक्टर के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

टीआरपी डेस्क। भारत के सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक परिवारों में से एक शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप के वंशज साइरस मिस्त्री की सितंबर में महाराष्ट्र के पालघर में कार हादसे के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में कासा पुलिस ने दुर्घटना के दौरान गाड़ी चला रही अनाहिता पंडोले के खिलाफ टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत के मामले में धारा 304 (ए) यानी गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। 

इस बारे में पुलिस ने कहा कि 4 सितंबर को कासा इलाके में जो हादसा हुआ था, उसकी जांच में कुछ सबूत सामने आए हैं। उसके आधार पर कार चालक डॉ. अनाहिता पंडोल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, अभी भी मामले में जांच की जा रही है।

दो महीने पहले 4 सिंतबर को टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। 54 साल के मिस्त्री की मर्सिडीज GLC 220 कार महाराष्ट्र में पालघर के पास रोड डिवाइडर से टकरा गई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर