इस देश में AQI का स्‍तर पहुंचा 999, भारत में दिल्ली तो पाकिस्‍तान में लाहौर की हवा हुई जहरीली

टीआरपी डेस्क। उत्तर भारत के राज्‍यों में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही स्‍मॉग की भी शुरुआत हो चुकी है। आलम यह है कि कई जगहों पर इसकी वजह से स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है तो कहीं पर चेतावनी जारी कर दी गई है कि बिना जरूरत बाहर न निकलें।

उत्तर भारत में ये हर साल की बात हो गई है। मौसम में बदलाव के साथ या यूं कहें कि सर्दियों की शुरुआत के साथ हवा में मौजूद नमी या ओस जहरीले धुएं को अधिक ऊंचाई तक नहीं जाने देती है। यही धुए, धूल और नमी का मिश्रण स्‍माग के रूप में हमारे सामने आता है। गौरतलब है कि विश्‍व में सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्‍ट में सबसे पहले पाकिस्‍तान का नंबर है। भारत, चीन और श्रीलंका के भी शहरों का नाम इस लिस्‍ट में शामिल है।

भारत के कई शहरों की हवा हुई जहरीली

वर्ल्‍ड एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत के विभ‍िन्‍न शहरों की बात करें तो राजधानी दिल्‍ली में एक्‍यूआई का स्‍तर 369, मेरठ में 369, जयपुर में 169, आगरा में 249, अमृतसर में 241, लखनऊ में 217, सिवान में 286, बनारस में 171, भोपाल में 200, छपरा में 578, नरेला 578, कानपुर में 189, इंदौर में 151, श्रीनगर में 191, और जोधपुर में 171 रिकार्ड किया गया है।

पाकिस्‍तान में लाहौर में फूल रही लोगों की सांसें

पाकिस्‍तान की राजधानी इस्‍लामाबाद में एक्‍यूआई लेवल 134 है जो कुछ खास वर्ग जिसमें अधिक उम्र के लोग या दमा से पीडि़त मरीजों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक है। इसी तरह से लाहौर में एक्‍यूआई का स्‍तर 412 है जो चिंताजनक है। पेशावर में ये 177 और क्‍वेटा में 128, है।

चीन में कई शहरों की हवा सेहत के लिए खराब

चीन के सुदूर पश्चिम में स्थित काशी में एक्‍यूआई का स्‍तर 107, तिब्‍बत की राजधानी ल्‍हासा में 38, डाली में 38, यूक्‍सी में 119, यूली में एक्‍यूआई का स्‍तर 999, हांगकांग में 69, डोंगजिंग में 85, लान्‍गयान में 61, लियाझोऊ में 164, फुझोहोती में 85, शंघाई में 76, वुहान में 72, बीजिंग में 99, शिझिआझुआंग में 165, तियांजिन में 117 है।

जानें बांग्‍लादेश , म्‍यांमार, नेपाल और श्रीलंका का हाल

इसी तरह से बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका में एक्‍यूआई का स्‍तर 163, नेपाल की राजधानी काठमांडू में 155, पोखरा में 77, श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 127, म्‍यांमार के रंगून में 63 है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर