रायपुर। प्रदेश के अनेक जिलों में सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर प्रमोशन और पोस्टिंग में गड़बड़ी की खबरें प्रकाश में आई थीं। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई का फैसला किया है।
लोक शिक्षण के डायरेक्टर सुनील कुमार जैन ने शिक्षा विभाग के सभी संयुक्त संचालकों से जिलों में प्रमोशन लिस्ट को लेकर पारदर्शिता न होने, लापरवाही की शिकायतों को लेकर और जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा नियम के मुताबिक प्रक्रिया नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है। साथ जिन जिलों में प्रमोशन प्रक्रिया को लेकर गड़बड़ी की गई है, वहां की जांच एक हफ्ते के भीतर करके अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
देखें आदेश :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर