नई दिल्ली : दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ है और इसी बिच एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली में बेटे ने मां के साथ मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद युवक के शव को टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में रखा गया। यह पूरा मामला पांडवनगर का है। क्राइम ब्रांच ने पांडव नगर से महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकरी के अनुसार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ईस्ट दिल्ली में मिल रहे इंसानी शरीर के टुकड़ों की गुत्थी को सुलझा लिया है। पाडंव नगर के रहने वाले एक युवक की लाश को एक घर में काटकर उसे फ्रीज में रखा गया था। जिसके मां-बेटे रोजाना शव के टुकड़ों को पाडंव नगर और ईस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंक देते थे। हत्या का कारण युवक के किसी दूसरी महिला के साथ संबंध थे। इसलिए बेटे ने मां के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। कत्ल की इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाली महिला का नाम पूनम और बेटे का नाम दीपक है। वहीं मृतक का नाम अंजन दास है। दोनों मां-बेटे ने मृतक अंजन दास को पहले नशे की गोलियां खिलाई, फिर उसकी हत्या कर दी।
वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के घर से वह फ्रिज भी जब्त कर ली गई है, जिसमें शव के टुकड़े काट कर रखे गए थे। फिलहाल दोनों आरोपियों पूनम और दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
ऐसे आया मामला सामने
पांच जून को त्रिलोकपुरी इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस के जवानों को झाड़ियों की ओर से बदबू आई थी। पुलिसकर्मियों ने जांच की तो देखा कि शव के टुकड़ों को फेंका गया है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जून में उसी इलाके में शव के कई टुकड़े मिले थे। पुलिस ने शव के टुकड़ों के सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भेजे थे, लेकिन उस वक्त अधिक जानकारी सामने नहीं आई थी।
श्रद्धा हत्याकांड सामने आने के बाद इस मामले की जांच भी क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। शव के टुकड़े जिस जगह मिले उस जगह के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल गए तो पता चला की एक महिला और एक युवक रात में कोई चीज फेंक रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों की पहचान की और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मां-बेटे ने मिलकर अंजन दास की हत्या की।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर