विशेष संवादाता, रायपुर
पूर्व मंत्री और भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने जताई ब्रम्हानंद नेताम को बलात्कारी कहने पर घोर आपत्ति जताई है। बीजेपी का कहना है कि अभी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है और मुख्यमंत्री एक प्रत्याशी को कैसे बलात्कारी कह सकते हैं। इसी तरह पाक्सो एक्ट के नियमों का उल्लंघन पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी किया है। जिसका संज्ञान लिया जाना चाहिए।
बीजेपी ने कहा कि भूपेश बघेल लगातार अपने बयानों में नेताम को कह रहे हैं बलात्कारी। राजेश मूणत ने किया ट्वीट, सीएम भूपेश के बयान को बताया संविधान की गरिमा के खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के लिए आरोपी की जगह बलात्कारी शब्द का इस्तेमाल कर रहे है मुख्यमंत्री भुपेश बघेल। जबकि आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। ऐसे में निर्वाचन आयेग को इस पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।
कांग्रेस के रणनीतिकारों को आत्मचिंतन करना चाहिए कि जिसकी चार्जशीट पेश नही हुई है वह बलात्कारी कैसे हो गया?जबकि @bhupeshbaghel जी आप तो खुद जमानत पर बाहर हैं।किसी व्यक्ति की चरित्र हत्या करके वोट पाने का प्रयास करना राजनीतिक सिद्धान्तों के खिलाफ है।