अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही बड़ी राजनीतिक पार्टियों के बीच चुनाव प्रचार में तेजी आई है। गुजरात में पहले चरण का मतदान गुरूवार को होगा। यहां पहले चरण के मतदान से पहले मंगलवार यानी आज से प्रचार प्रसार पर रोक लग गई है। इधर चुनाव प्रचारों में जब तक कोई आपत्तीजनक बयान नहीं आ जाए तब तक चुनाव पूरा नहीं होता है।

अब की बार पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने ही ये बयान देकर अपनी पार्टी को मुसीबत में डाल दिया है और वो भी ऐसे समय में जब गुजरात में चुनाव हो रहे है। ये बयान भी ऐसे में समय में आया है और मतदान भी एक दिन बाद ही होना है।  जानकारी के अनुसार चुनाव प्रचार के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने अहमदाबाद के बेहरामपुरा इलाके में एक रैली में पीएम मोदी की तुलना रावण से कर दी। उन्होंने कहा, इन सभी अभियानों में, मोदी केवल अपने बारे में बात करते हैं। खरगे ने कहा आपके कितने रूप हैं? क्या आपके पास रावण जैसे 100 सिर हैं? इसके बाद से ही खरगे बीजेपी के निशाने पर आ गए है।