BAN WIN

India vs Bangladesh, 1st ODI: टी20 विश्व कप की हार से करोड़ों फैंस उबरे भी नहीं थे कि मेजबान बांग्लादेश ने रविवार को शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम रोहित को 1 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

तुलनात्मक रूप से जीत के लिए मिले 187 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब ओपनर नजमुल हुसैन (0) को चाहर ने पहली ही गेंद पर रोहित के हाथों लपकवा दिया, लेकिन खराब शुरुआत के बीच कप्तान लिटन दास (41) ने उपयोगी पारी खेली, लेकिन बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. लेकिन भारत के लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट तब आया, जब महमूदुल्लाह और मुश्किफकुर रहीम लगातार दो गेंदों पर आउट हो गए। यहां से लग रहा था कि भारत की जीत सिर्फ औपचारिकता भर बाकी बची है। ऐसा तब भी साफ था, जब बांग्लादेश का नौवां विकेट 136 के स्कोर पर गिर गया। यहां से बांग्लादेश को जीतन के जीतने के लिए बांग्लादेश को 51 रन बनाने थे और उसके हाथ में सिर्फ एक ही विकेट बाकी था। ऐसे में मुकाबला पूरी तरह से भारत की गिरफ्त में था, लेकिन भारतीय गेंदबाज और कप्तान रोहित तमाम उपाय करने के बावजूद भी नंबर आठ मेंहदी मिर्जा हसन (नाबाद 38 रन, 39 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) का विकेट नहीं चटका सके। एक कैच भी राहुल से छूटा, लेकिन इसके बावजूद यह मुकाबला भारत को जीतना चाहिए था, जो वे नहीं ही जीत सके। और बांग्लादेश ने पूरे चार ओवर और 1 विकेट बाकी रहते हुए मैच अपनी झोली में डालकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर