नई दिल्ली : स्पाइडर मैन की एनिमेटेड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ (Spider Man-Across the Spider Verse) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में अद्भुत दृश्य दिखाए गए हैं। ट्रेलर में फिल्म के लीड माइल्स मोरालेस की जर्नी को दिखाया गया, जो तब शुरू होती है जब माइल्स को उनकी गर्लफ्रेंड ग्वेन स्टेसी मिलती हैं। फैंस काफी समय से ब्लॉकबस्टर एनिमेटेड फिल्म ‘स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ का इंतजार कर रहे हैं। अब इसके निर्माताओं ने दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर के साथ ट्रीट किया है। यह फिल्म दो जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। (Spider-Man: Across the Spider-Verse Trailer)

फिल्म के ट्रेलर में माइल्स मोरालेस का सफर दिखाया गया है। माइल्स को उनकी गर्लफ्रेंड ग्वेन स्टेसी मिलती हैं, जो उन्हें स्पाइडर वर्स लेकर जाती हैं। इसके बाद कई सारे स्पाइडर मैन एक्शन और लड़ाई करते हुए दिखते हैं। ट्रेलर में स्पाइडर मैन की अलग अलग एनिमेशन सीरीज से अलग-अलग स्पाइडर मैन दिखे। साथ ही, स्पाइडर वुमेन और स्पाइडर मंकी की भी झलक देखने को मिली है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर