IPL 2023 से पहले इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर बैन! BCCI ने लिया बड़ा फैसला

खेल डेस्क। IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए मिनी ऑक्शन आज कोच्चि में दोपहर 2.30 बजे से है। इस ऑक्शन से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सभी टीमों को एक बड़ी जानकारी दी है। बीसीसीआई ऑक्शन के ठीक पहले 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों का नाम बताया है, जिन्हें आईपीएल 2023 से पहले बैन किया जा सकता है।

इन खिलाड़ियों पर लग सकता है बैन 

दरअसल ये पांचों खिलाड़ी संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के घेरे में हैं और उन पर बीसीसीआई की नजर बनी हुई है। ये सभी नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। ये पांच खिलाड़ी मुंबई के तनुश कोटियन, रोहन कुन्नुमल (केरल), अपूर्व वानखेड़े (विदर्भ), चिराग गांधी (गुजरात) और रामकृष्ण घोष (महाराष्ट्र) हैं।

तनुश कोटियन है बड़ा नाम

इन पांच खिलाड़ियों में तनुश कोटियन एक बड़ा नाम है। ऑफ स्पिनर तनुश कोटियन ने हाल में रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में मुंबई को हैदराबाद के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई थी। तनुश कोटियन ने इस मैच में कुल 7 विकेट हासिल किए थे।

इन खिलाड़ी पर लगा है पहले से बैन 

संदिग्ध बॉलिंग एक्शन पहले भी 4 खिलाड़ी संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के चलते बैन हो चुके हैं। आईपीएल में कर्नाटक के मनीष पांडे, एमसीए के अरमान जाफर, बंगाल के चटर्जी और महाराष्ट्र के अजीम काजी की गेंदबाजी पर पहले ही बैन लगा हुआ है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर