नई दिल्ली। चीन में कोरोना के ब्लास्ट के बीच सरकार भारत में भी COVID-19 की स्थिति पर पूरी सावधानी बरत रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि हम विमानन मंत्रालय से बात करके चीन, जापान, हांग कांग, बैंकॉक, दक्षिण कोरिया सभी से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य करेंगे।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा, भारत में आने के बाद जिनको बुखार होगा या कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया जाए उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए भी हम आदेश जारी करने जा रहे हैं। साथ ही चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति घोषित करने के लिए एयर सुविधा फॉर्म भरना अनिवार्य होगा।
भारत में कोरोना की स्थिती
भारत में वर्तमान में Corona के 3,397 एक्टिव केस हैं, है जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को भारत में रिकवरी रेट फिलहाल 98.8 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 183 लोग ठीक हुए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.15 प्रतिशत था, जबकि वीकली पॉज़िटिविटी रेट 0.14 प्रतिशत था। इसी के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बूस्टर डोज के रूप में भारत बायोटेक के इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। बता दें कि भारत में बनी यह वैक्सीन 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जाएगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर