Coronavirus Cases in India: Patients crossed 9 thousand, 26 people died, active cases reached close to 60 thousand
Coronavirus Cases in India: Patients crossed 9 thousand, 26 people died, active cases reached close to 60 thousand

नई दिल्ली। क्या एकबार फिर से कोरोना महामारी देश में कोहराम मचा सकती है? दरअसल 2019 के दौरान भारत में कोरोना फैलने की वजह विदेश से आने वाले यात्री थे। फिलहाल कोरोना के BF.7 का कोई घोषित मामला सामने तो नहीं आया है, लेकिन विदेश से आए कुछ यात्रियों को क्वारंटीन किया गया है।

आगरा में चीन से पहुंचे एक शख्स में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं और उनका जीनोम सिक्वेसिंग टेस्ट किया गया है। बेंगलुरु में भी चीन से लौटे एक शख्स का टेस्ट किया गया है। वहीं, बंगाल में विदेश से आए दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिस तरीके से विदेश से लौटे यात्रियों में कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं ऐसे में देश में फिर से कोरोना फैलने की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता।

बिहार में 4 विदेशी कोरोना पॉजिटिव

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के कार्यक्रम में शामिल होने गया आए 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी लोग भारत के नहीं हैं बल्कि विदेशी यात्री हैं।

कर्नाटक में एक शख्स पॉजिटिव

कोरोना में भी चीन से दो सप्ताह पहले लौटे 40 साल के एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल ये शख्स अभी घर में ही आइसोलेशन में इलाज करवा रहा है। इस बीच, कर्नाटक में नए साल के सेलिब्रेशन को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

यूपी के आगरा में चीन से लौटे शख्स में कोरोना

उत्तर प्रदेश के आगरा में चीन से लौटे एक शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह युवक कुछ दिन पहले ही चीन से लौटा था। जब उसे कोरोना के लक्षण दिखे। जब उनसे कोविड टेस्ट कराया तो उसे कोरोना की पुष्टि हुई।

इसी तरह कोलकाता में दुबई और मलेशिया से लौटे दो शख्स कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि केंद्र की सख्त हिदायत के बाद विभिन्न राज्यों ने अपने स्तर पर कोरोना से निपटने की तैयारी कर ली है। सभी कोरोना की जांच को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। हालांकि चिकित्सा विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि ओमीक्रोन का नया स्वरूप भारत में कोई बड़ी समस्या पैदा करेगा, इसकी संभावना कम ही है।’ मगर सावधानी बेहद जरूरी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर