DRUGS AROPI

रायपुर। ड्रग्स का कारोबार करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर लिए गए मुख्य आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 2 शख्स को बेमेतरा से गिरफ्तार किया है। इन्होंने पैडलर से जो ड्रग्स ख़रीदा था, उसके कुछ पैकेट भी पुलिस ने बरामद किये हैं।

एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दो दिन पूर्व मुखबिर की सूचना पर थाना पण्डरी क्षेत्रांतर्गत अम्बुजा मॉल के पास एम.डी. ड्रग्स के साथ आरोपी प्रखर मारवा, अभय कुमार मिर्चे, मोह. आवेश, प्रिया स्वर्णकार तथा नेहा भगत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 अलग-अलग पैकेट में रखे कुल 6.9 ग्राम एम.डी ड्रग्स कीमती लगभग 90,000/- रूपये की जब्ती की गई थी। इन आरोपियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक धारा 21ए नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

गिरफ्तार 2 प्रमुख आरोपियों को रिमांड पर लेकर इनसे एम.डी. ड्रग्स के व्यवसाय से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की गई तब मो. आवेश द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा कुल 07 पैकेट एम.डी. ड्रग्स को बेमेतरा निवासी मनोज शुक्ला व नरेन्द्र सिंह ठाकुर के पास बिक्री किया गया है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मनोज शुक्ला व नरेन्द्र सिंह ठाकुर की पतासाजी कर दोनों को बेमेतरा से पकड़ा गया। पूछताछ में मनोज शुक्ला एवं नरेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्होंने कुल 07 पैकेट एम.डी. ड्रग्स क्रय किया था, जिसमें से उनके द्वारा 04 पैकेट एम.डी. ड्रग्स का उपयोग कर लिया गया है। पुलिस ने इनके पास से बचे हुए 03 पैकेट में रखे कुल 0.90 ग्राम एम.डी. ड्रग्स कीमती लगभग 12000/- रूपये एवं 03 नग मोाबाईल फोन जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में दर्ज अपराध में कार्यवाही किया गया।

पंडरी टीआई ने TRP न्यूज़ को बताया कि दोनों आरोपी खुद इस ड्रग्स का नशा करते थे। उनके द्वारा ड्रग्स बेचे जाने की जानकारी सामने नहीं आयी है। वहीं सूत्रों से पता चला है कि दोनों आरोपी जमीनों की खरीद-बिक्री का काम करते हैं। वहीं इनमें से एक के द्वारा शराब की तस्करी किये जाने की जानकारी भी मिली है। पूर्व में MP से लायी गई शराब की एक खेप पकड़ी गई थी, जिसमे इस शख्स का हाथ होना बताया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. मनोज शुक्ला पिता लक्ष्मण प्रसाद शुक्ला, 40 वर्ष, ग्राम फरी, समृद्धि विहार, म.नं. डी/27 थाना व जिला बेमेतरा।
  2. नरेन्द्र सिंह ठाकुर पिता शत्रुघन ठाकुर, उम्र 52 साल, निवासी मोहभठ्ठा रोड, आदर्श ब्वायज स्कूल रोड, वार्ड नं. 05 थाना व जिला बेमेतरा।