PM Modi's Brother's Family Met With An Accident- प्रह्लाद मोदी समेत परिवार के 4 लोग घायल, पोते का पैर टूटा
PM Modi's Brother's Family Met With An Accident- प्रह्लाद मोदी समेत परिवार के 4 लोग घायल, पोते का पैर टूटा

टीआरपी डेस्क

हादसा मैसूर के पास मंगलवार दोपहर दो बजे हुआ। प्रह्लाद अपनी पत्नी, बेटे, बहू और पोते के साथ बांदीपुर जा रहे थे। हादसा मैसूर के पास मंगलवार दोपहर दो बजे हुआ। प्रह्लाद मोदी अपने परिवार के साथ मर्सिडीज से जा रहे थे, जो डिवाइडर से टकरा गई।

मैसूर के पास प्रह्लाद मोदी की मर्सिडीज रोड डिवाइडर से टकरा गई थी।हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार में सवार लोगों को निकाला। एक्सीडेंट में कार का अगला पहिया उसकी बॉडी से अलग हो गया, इसका टायर भी फट गया।

एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने मर्सिडीज कार को रास्ते से हटाकर ट्रैफिक शुरू कराया। एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही मैसूर की एसपी सीमा लटकर मौके पर पहुंचीं। उन्होंने मौके का मुआयना किया, इसके बाद घायलों से मिलने अस्पताल के लिए रवाना हो गईं। हादसे में प्रह्लाद मोदी के पोते का पैर फ्रैक्चर हो गया। वहीं, प्रह्लाद मोदी समेत परिवार के चार लोग घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए मैसूर के जे एस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।