
टीआरपी डेस्क
जोमेटो के अब तक के सबसे बड़े शेयर धारक कंपनी ने खुद को अलग कर लिया है। जोमेटो का साथ छोड़ते ही पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। ऐसी खबर आने के बाद जोमेटो का शेयर अपने सब से बुरे दौर पर गुजर रहा है। जल्द ही खबर वायरल होते ही इसके शेयर कल से गिरने की गुंजाईश है।
जोमैटो के शेयरों में शुरुआती कारोबार में आज बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर एनएसई पर 2.34% गिरकर 54.25 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
उबर टेक्नोलॉजीज (Uber Technology) ने बुधवार को फूड डिलिवरी फर्म जोमैटो लिमिटेड (Zomato Limited) में अपनी 7.8% हिस्सेदारी बेच दी। रॉयटर्स न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, Uber ने ब्लॉक डील के जरिए 392 मिलियन में जोमैटो के शेयर बेचे हैं।
यह ब्लॉक डील 50.44 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुई है। फिलहाल इस मामले में Zomato और Uber की तरफ से कोई बयान नहीं आया है