CG News Assembly gherao of assistant teachers today
CG News Assembly gherao of assistant teachers today

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वेतन विसंगति को लेकर बुधवार को 10 हज़ार से अधिक सहायक शिक्षक विधानसभा का घेराव करेंगे। इससे पहले दोपहर बूढ़ापारा धरनास्थल पर सहायक शिक्षकों की पहले एक सभा होगी और फिर उसके बाद सभी विधानसभा घेराव के लिए निकलेंगे।

CG News: चाक चौबंद इंतजाम, चेकप्वाइंट में पुलिस तैनात

CG News: सहायक शिक्षकों को राजधानी पहुंचने से पहले रोकने के लिए पुलिस ने रात से ही चाक चौबंद इंतजाम किए हैं। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को चेकप्वाइंट पर तैनात किया गया है।

CG News: सड़क से लेकर ट्रेन तक पर सहायक शिक्षकों को रोकने का पुलिस ने इंतजाम किया है। रायपुर आने वाली बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ से ट्रेनों पर भी प्रशासन की नजर है। इधर कोरबा में रेलवे स्टेशन पर एक प्राचार्य और व्याख्याता को तैनात किया गया।

CG News Assembly gherao of assistant teachers today
CG News Assembly gherao of assistant teachers today

CG News: वहीं दो शिक्षकों की तैनाती बैरियर के पास लगायी गयी है, ताकि वो रायपुर की तरफ से आ रहे सहायक शिक्षकों की पहचान कर सकें और उन्हें जिले की सीमा में ही रोक सकें।

जिलों की सीमाओं में शिक्षा विभाग के अफसरों को किया तैनात

CG News: ज्यादा संख्या में सहायक शिक्षक रायपुर नहीं पहुंच सकें, इसलिए सभी जिलों की सीमाओं में प्राचार्य ,एसीईओ, संकुल प्रभारी सहित अधिकारी तैनात किए गए हैं जो शिक्षकों की पहचान करेंगे। बकायदा आदेश जारी किया गया है।