रायपुर। CG News: राजधानी के शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 21 जनवरी को भारत तथा न्यूजीलैंड के बीच एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है। स्टेडियम बनने के 14 साल बाद यहां पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता हो रही है। इस मैच में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी।

CG News: मैच कमर्शियल है, मैच के आयोजन से बीसीसीआई को आर्थिक लाभ होगा। इस लिहाज से पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा उपलब्ध कराने के नाम पर बीसीसीआई से शुल्क लेने डिमांड नोेट भेजा जाएगा। शुल्क लेने का अंतिम निर्णय शासन स्तर पर किया जाएगा।