OP Chowdhary's Open Challenge To Mohan Markam- बीजेपी ने दी 15 साल बनाम 5 साल पर खुली बहस की चुनौती
OP Chowdhary's Open Challenge To Mohan Markam- बीजेपी ने दी 15 साल बनाम 5 साल पर खुली बहस की चुनौती

विशेष संवादाता, रायपुर

पूर्व आईएएस और भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के भाजपा के 15 साल और कांग्रेस के 5 साल के विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ने के बयान पर खुली बहस करने की चुनौती दी है। बीजेपी महामंत्री ने वीडियो जारी कर भाजपा की 15 साल की सरकार के कार्यों और कांग्रेस की वर्तमान सरकार के कामों पर भी तल्ख़ टिपण्णी की है। सनद रहे कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से पहले बीजेपी के 15 साल के कार्यों को गिनाने की शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोरबा की जनसभा में किया।

उन्होंने भूपेश सर्कार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद सियासी बयानों की बढ़ सी आ गई और बीजेपी-कांग्रेस लीडरों में वाकयुद्ध शुरू हो गया। ओपी चौधरी और पीसीसी चीफ भी इस बहस में शामिल हो गए हैं। मोहन मरकाम ने भी बीजेपी सरकार पर आरोपों की झड़ी लगते हुए 15 में किये गए विवादित कार्यों की बखान किये थे। अब उन्हें खुली चुनौती बीजेपी नेता और पर्व आईएएस चौधरी ने दी है कि 15 साल बनाम 5 साल पर किसी भी मंच पर कहीं भी खुली बहस कर लें।