नई दिल्ली : पूरा देश हर्षोलास के साथ गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) मना रहा है। इस बीच समुद्र तल से 7200 फुट की ऊँचाई पर बर्फ की सफेद चादर पर शून्य से भी कई डिग्री सेल्सियन से नीचे तापमान में रक्त सागर देने वाली ठंड में सेना की जवानी पूरी मुस्तैदी से कायम है। जम्मू-कश्मीर में भारी हिमपात के बीच 7,200 फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना की अंतिम चौकी पर भारतीय सेना गश्ती जारी है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

नियंत्रण रेखा के उस पार पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र से पाक कोई नापाक हरकत कर गणतंत्र दिवस के हर्षोउल्लास में खलल न डाल पाएं इसलिए जवान प्रतिकूल मौसम में पहाड़ से भी मजबूत मनोबल और आसमान से बुलंद हौसले लिए देश की रक्षा के लिए तैनात हैं । मौसम से परे इन जवानों का एक ही लक्ष्य है दुश्मन की हर नापाक हरकत पर नजर रखना और देश की रक्षा करना।