नई दिल्ली : कल यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 पेश किया। वही टैक्स छूट समेत कई अहम घोषणाएं की। जिसमें कृषि,हेल्थ,शिक्षा और आदिवासी बुनियादी ढांचे जैसे कई सौगात दी है। वहीं इस बजट में रेलवे के लिए भी 2.40 लाख करोड़ रूपए का आवंटन किया गया है ,जिसका रेलवे के रेलमंत्री ने बड़ी उत्साह के साथ स्वागत किया है। और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे को मिले बजट से नै तकनिकी की ट्रेनें जैसे वंदे भारत एक्सप्रेस, वंदे मेट्रो और हाइड्रोजन ट्रेन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बड़े स्टेशनों से लेकर छोटे स्टेशनों तक कुल 1275 प्लेटफॉर्म को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम किया जाएगा।

इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि है बजट में ग्रीन ग्रोथ को बढ़ावा दिया गया है। इसकी मदद से देश में हाइड्रोजन ट्रेन का चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगस्त 2026 तक बुलेट ट्रेन भी चलाई जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर