ऑटो डेस्क। 1 अप्रैल से भारत सरकार BS6 के दूसरे चरण को लागू करने जा रही है। इसे देखते हुए ही कई वाहन कंपनियां अपने कई पॉपुलर मॉडल्स को बंद करने जा रही है। हालांकि, नए नियमों का पालन करते हुए कंपनी इन्हीं मॉडल्स को अपग्रेड कर सकती है।
1 अप्रैल 2023 से बंद हो रही हैं ये गाड़ियां
1- टाटा अल्ट्रोज डीजल
2- महिंद्रा मराजो
3- महिंद्रा अल्टुरस जी4
4- महिंद्रा केयूवी100
5- स्कोडा ऑक्टेविया
6- स्कोडा सुपर्ब
7- होंडा सिटी 4th Gen
8- होंडा सिटी 5th Gen डीजल
9- होंडा अमेज डीजल
10- होंडा जैज
11- होंडा डब्ल्यूआर-वी
12- मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
13- टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल
14- हुंडई i20 डीजल
15- हुंडई वरना डीजल
16- रेनो क्विड 800
17- निसान किक्स
जानें क्या है वजह
बढ़ती आबादी और वाहनों की बढ़ती उपयोगिता को देखते हुए सरकार ने 1 अप्रैल को नया उत्सर्जन मानदंडों को लागू करने का फैसला किया है। इन नियमों के तहत गाड़ी के इंजन से पहले की तुलना में कम पॉल्यूशन फैलेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर