राजधानी में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में 15 हजार डेलीगेट होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस 24 से 26 फरवरी को अपना 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन करने जा रही है। इस अधिवेशन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के संबंध में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे।

इस अधिवेशन के बारे में प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी देते हुए पार्टी के जनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल ने कहा, 24 फरवरी से रायपुर में हमारा अधिवेशन शुरू होने वाला है। इस प्लेनरी सेशन में देश के सभी विषयों पर बात होगी, जिसमें 15 हजार डेलीगेट बुलाए गए हैं।

चर्चा के दौरान वेणुगोपाल ने कहा, “इस अधिवेशन में सभी राज्यों के कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। रायपुर चिंतन शिविर सुबह नौ बजे स्टीयरिंग कमेटी से शुरू होगा। वहीं, 25 की सुबह साढ़े नौ बजे से एजेंडा फाइनल होगा भारत जोड़ो यात्रा ने सही दिशा दी है और हमने जनता के मुद्दों को उठाया है। राहुल गांधी ने सिद्ध कर दिया कि जनता इस सरकार के खिलाफ है। यह चिंतन शिविर हाथ से हाथ जोड़ो के नाम से जाना जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर