पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वह सभी विपक्षी दलों के एक साथ लाने की कोशिश में कांग्रेस के संकेतों का इंतज़ार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी दल एक साथ आ जाएं तो बीजेपी 2024 के चुनाव में 100 सीटों से भी आगे नहीं बढ़ पाएगी।

नीतीश ने ये बयान सीपीआई लिबरेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया है । सीपीआई लिबरेशन बिहार में महागठबंधन सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है । नीतीश लिबरेशन के जिस मंच से भाषण दे रहे थे उसमें कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सीपीआई लिबरेशन के जनरल सेक्रेट्री दीपांकर भट्टाचार्य और महागठबंधन के अन्य नेता मौजूद थे। नीतीश ने कहा कि पिछले साल उनके एनडीए से निकलने के बाद राज्य में बीजेपी के पांव पसारने की रफ़्तार रुक गई ।