भोपाल : मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार का बजट पेश हुआ है। इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है ऐसे में शिवराज सरकार के लिए ये बजट काफी अहम रहा। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने 2023-2024 का एमपी बजट बुधवार को विधानसभा में पेश किया। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कांग्रेस विधायकों के जोरदार हंगामे के बीच 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ का पेपरलेस बजट पेश किया।

जिसमें राजस्व व्यय 2 लाख 25 हज़ार 297 करोड़ और पूंजी गत परिव्यय में 56 हजार 256 करोड़ प्रस्तावित है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण में कहा कि इस बार किसी भी प्रकार को कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश की जीडीपी में वृद्धि हुई है, साथ ही प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है। सकल घरेलू उत्पाद में देश में एमपी की भागीदारी 4 फीसदी से ज्यादा रही है। सरकार ने बजट में किसी नए टैक्स का प्रस्ताव नहीं किय। सीएमन बालिका स्कूटी योजना का ऐलान। फर्स्ट आने वाली स्कूली छात्रा को स्कूटी मिलेगी।

खाली पदों पर भर्ती की घोषणा
बजट में स्कूलों में खाली पदों पर भर्ती का ऐलान। नारी कल्याण के लिए 1 लाख 2976 करोड़ रुपये आवंटित। सीएम कौशल योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट। खेल विभाग का बजट बढ़ाकर 738 करोड़ रुपये किया। प्रदेश में 1 लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान। आहार अनुदान के लिए 300 करोड़ रुपये का बजट। लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपये का बजट, महिला स्व-सहायता के लिए 600 करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान है।

सरकार बनाएगी 900 किमी का नर्मदा प्रगति पथ
मध्य प्रदेश का कुल बजट 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपये। एमपी की विकास दर 26.43% है. प्रदेश में 900 किमी का नर्मदा प्रगति पथ बनेगा। मातृत्व वंदना योजना के लिए 467 करोड़ रुपये का बजट। सरकार ने बताया कि उसने प्रदेश की 3124 किमी की सड़कों को सुधारा। मोटे अनाज के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट। 11हजार एकड़ मे सुगंधित खेती को बढ़ावा देगी सरकार। घुमंतू जातियों के रोजगार के लिए 252करोड़ रुपये का बजट।

हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी सरकार
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि अब सरकार हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी। सिंचाई परियोजना के लिए 11 हजार 50 करोड़ रुपये का बजट, किसानों को हर साल 10,000 की आर्थिक सहायता, डिफॉल्टर किसानों का कर्ज भरेगी सरकार, सीएम किसान कल्याण योजना के लिए 3200 करोड़ रुपये का बजट। वित्त मंत्री ने बताया कि सकल घरेलू उत्पाद में मध्य प्रदेश का योगदान 4.8% फीसदी है।

सीएम ने की शांति की अपील
लगातार बड़ रहे शोर-शराबे के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विपक्ष बजट भाषण में खलल न डाले। उन्होंने सदन में शांति की अपील की। दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आश्वासन दें कि मध्य प्रदेश में गैस के दाम न बढ़ें।