नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली के साथ आज यहां एक बैठक में व्यापार, संपर्क और परस्पर संबंधों सहित विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। डॉ जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा  कि कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली के साथ व्यापक बातचीत। जी20 एजेंडे और वैश्विक विकास पर चर्चा की। द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत में व्यापार, कनेक्टिविटी और लोगों से लोगों के बीच संबंध शामिल रहे।

इससे पहले सुश्री जोली ने रायसीना डायलॉग को संबोधित करते हुए कहा कि कनाडा अपनी हिंद-प्रशांत रणनीति के माध्यम से भारत में विस्तारित और गहन जुड़ाव को विस्तार देगा। दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरा करने के लिए उठाये जाने वाले सार्थक कदम पर ध्यान देने के साथ हम अपनी उपस्थिति बढ़ाने और अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

इंडो कैनेडियन बिजनेस चैंबर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ,  कनाडा-भारत संबंधों को मजबूत करने में निहित आर्थिक क्षमता को कम करके नहीं आंका जा सकता है। हमारी सरकारों, हमारे लोगों, व्यवसायिक भागीदारों के बीच एकजुटता आवश्यक है।