विदिशा : मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के एक गांव में 7 वर्ष का बच्चा बोरवेल में गिर गया है। मासूम जिस बोरवेल में गिरा है वो 60 फिट गहरा है। बता दें कि मासूम अपने माता-पिता के साथ खेत पर गया था। तभी खेलते-खेलते मासूम बोरवेल में गिर गया। मां-बाप को रोते-बिलखते और चिल्लाते देख ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी। बोरवेल में गिरे 7 वर्षीय बालक के सकुशल निकालने के लिए जिला प्रशासन दल ने युद्धस्तर पर प्रयास प्रारंभ कर दिए है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित बचाव दल और अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। बच्चे को बाहर निकालने के लिए दो घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मामले का संज्ञान लिया है।

बता दें, आनंदपुर थाना क्षेत्र के खेरखेड़ी पठार गांव निवासी दिनेश अहिरवार आज सुबह अपनी पत्नी और आठ साल के बेटे लोकेश के साथ खेतों में काम करने गए थे। दिनेश अहिरवार और उनकी दोनों खेत में फसल काट रहे थे, जबकि उनका बेटा लोकेश पास में ही खेल रहा है। खेत के पास में ही एक खुला हुआ 60 फीट गहरा बोरवेल था। खेलने के दौरान दौड़ते समय लोकेश बोरवेल में गिर गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लटेरी ने बताया है कि घटना आज सुबह 11 बजे की है जब बालक लोकेश अहिरवार पति दिनेश अहिरवार बंदरों का पीछा करते हुए बोरवेल में गिर गया। प्रशासन ने तत्काल बचाव कार्य प्रारंभ कर दिए है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर