नई दिल्ली। नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव और उनके परिवार को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, इस मामले को लेकर दिल्ली की राहुल एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई हुई है। सुनवाई के बाद कोर्ट में लालू यादव, राबड़ी देवी और मिसा भारती समेत इस मामले के सभी 16 आरोपियों को जमानत दे दी है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है। इससे पहले लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती इस मामले को लेकर आज राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे। इस मामले को लेकर सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सभी को कोर्ट की ओर से समन भेजा गया था। सीबीआई ने इस मामले को लेकर पिछले साल 18 मई को केस दर्ज किया था। 

आरोप है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के लिए बदले में जमीन ली थी। आज कोर्ट में पेश होने के लिए लालू यादव और राबड़ी देवी और हमेशा भारतीय पहुंचे थे। लालू यादव कुर्सी पर बैठे नजर आए। वह बीच-बीच में अपनी पत्नी राबड़ी देवी से भी बात कर रहे थे। कोर्ट में राजद नेता जयप्रकाश यादव और प्रेमचंद गुप्ता भी मौजूद रहे। इससे पहले इस मामले को लेकर सीबीआई ने 6 मार्च को पटना में राबड़ी देवी से पूछताछ की थी 7 मार्च को सीबीआई ने दिल्ली में मिसा भारती के आवास पर लालू यादव से भी पूछताछ की थी। इसके अलावा 10 मार्च को दिल्ली, बिहार और यूपी के करीब 15 ठिकानों पर इस मामले को लेकर छापेमारी हुई।