Lathi Charge & Tear Gas Issue Raised During Zero Hour -नेताप्रतिपक्ष बोले जानबूझकर किया गया टारगेट
Lathi Charge & Tear Gas Issue Raised During Zero Hour -नेताप्रतिपक्ष बोले जानबूझकर किया गया टारगेट

टीआरपी डेस्क

रायपुर। पीएम आवास हितग्राहियों के लिए बीजेपी द्वारा विधानसभा घेराव में बीजेपी कार्यकर्त्ता को टारगेट कर घायल करने का मामला सदन में उठा। नेताप्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल ने आरोप लगाया की जानबूझकर घायल करने की नियत से प्रशासन ने मिर्ची बम और आंसूगैस के गोले छोड़े। बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट कर लाठियां भी भांजी गईं।

श्री चंदेल ने यह मामला शून्यकाल में उठाते हुए चर्चा की मांग की। नेताप्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने आरोप लगते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट कर मिर्ची बम और आंसूगैस के गोले से घायल किया गया है। लाठीचार्ज और बम गोले से हजारों कार्यकर्ताओं को चोट आई है।विधानसभा उपाध्यक्ष ने नेताप्रतिपक्ष के इस मुद्दे पर विपक्ष की चर्चा की मांग के प्रस्ताव को खारिज किया।