भारत में अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए सोने की तस्करी की घटनाएं बढ़ गई हैं। तस्कर विदेशों से सोना छिपाकर यहां लाते हैं और बेचते हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षाबलों ने ऐसे कई तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा है ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल से सामने आया है, जहां आईपीसी पेट्रापोल के जवानों ने शनिवार को सोने के बिस्किट से भरे ट्रक को पकड़ा।

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत आईसीपी पेट्रापोल, 145 बटालियन के जवानों ने शनिवार 18 मार्च को शाम के साढ़े छह बजे के करीब अंतर्राष्ट्रीय सीमा से पश्चिम बंगाल में सोने की तस्कर करने वाले एक युवक को पकड़ने में कामयाब रहे। जवानों के अनुसार, तस्कर खुद को ट्रक का चालक बता रहा था। इस ट्रक में सोने के कुल 40 बिस्किट थे, जिसका वजन 4667 ग्राम है। इन बिस्किट की कुल कीमत दो करोड़ रुपये हैं। जवानों ने चालक को पकड़कर ट्रक को जब्त कर लिया है।