टीआरपी डेस्क

रायपुर। विगत दिनों बस्तर जिले के भेजरीपदर में घटित घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरूण साव ने एक 06 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है । यह समिति संबंधित स्थानों का शीघ्र दौरा कर इस घटना से संबंधित तथ्यों का अन्वेषण कर अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी ।
समिति के सदस्य निम्नलिखित होंगे
1.ननकीराम कंवर, पूर्व मंत्री छ.ग. शासन एवं विधायक
2 दिनेश कश्यप, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजजा मोर्चा व पूर्व सांसद
3 किरण देव, पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा
4 बैदुराम कश्यप, पूर्व विधायक
5 राजाराम तोड़ेम, पूर्व विधायक
6.शिवनारायण पाण्डेय, प्रदेश वि.आ. सद