Alleged rally participants in support of Amritpal got wind - आयोजकों के सुर बदले, दलेर और हरप्रीत ने जारी किया वीडियो
Alleged rally participants in support of Amritpal got wind - आयोजकों के सुर बदले, दलेर और हरप्रीत ने जारी किया वीडियो

विशेष संवादाता

रायपुर। बुधवार को अमृतपाल को निर्दोष बता रहे रैली के आयोजकों ने अब गुरुवार को पुलिस का नोटिस मिलने के बाद कह दिया है कि उन्हें अमृतपाल से कोई लेना देना नहीं है। न ही वह खालीस्तान का समर्थन करते हैं। आयोजकों का सुर बदल गया है और उन्होंने वीडियो जारी कर बयां दिया है कि उन्हें बदनाम करने के लिए खालीस्तान समर्थक से जोड़ा जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है।

बुधवार को रायपुर शहर में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के पक्ष में निकाली गई रैली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को यह मुद्दा विधानसभा में भी उठा। दूसरी तरफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के पक्ष में रैली निकालने वालों को पुलिस ने नोटिस जारी किया है।अब रैली का आयोजन करने वालों के सुर भी बदल चुके हैं।

सिख संगत की ओर से निकाली गई इस रैली के आयोजक दलेर सिंह और हरप्रीत सिंह रंधावा का गुरुवार को रायपुर पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में दलेर सिंह ने कहा है कि उन्हें खालीस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। वह सिखों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। और धर्म उन्हें इसकी इजाजत देता है। वह देश विरोधी या खालिस्तान समर्थक नहीं है।

हालांकि बुधवार को खालीस्तान समर्थक अमृतपाल को लेकर दलेर सिंह ने कहा था कि अमृतपाल धर्म का काम कर रहे हैं। युवाओं को नशे से दूर करके धर्म के साथ जोड़ा। इस वजह से सरकारी एजेंसियां अमृतपाल के खिलाफ हैं। देर शाम पुलिस द्वारा कथित रैली निकलने वालों के खिलाफ एक्शन में आ गई है और जल्द गिरफ़्तारी की बात अधिकारी कर रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपी

  1. दिलेर सिंह रंधावा पिता अवतार सिंह उम्र 46 साल निवासी गुरूद्वारे के पीछे श्यामनगर तेलीबांधा रायपुर।
  2. मनिंदरजीत सिंह उर्फ मिन्टू पिता बलबीर सिंह उम्र 40 साल निवासी गुरूद्वारा के पास हीरापुर कबीरनगर रायपुर।
  3. हरविंदर सिंह सन्धू उर्फ हरिन्दर सिंह खालसा पिता महेन्दर सिंह उम्र 44 साल निवासी टाटीबंध आमानाका रायपुर।
  4. हरप्रीत सिंह रंधावा उर्फ चिन्टू पिता अवतार सिंह उम्र 42 साल निवासी निवासी टाटीबंध आमानाका रायपुर

सुलगते सवाल

0 क्या रैली की अनुमति ली गई थी?

0 हाथों में बैनर-पोस्टर किसके इशारे पर ?

0 रैली निकलने का उद्देश्य अब क्यों बदल गया?

0 पुलिस ने पहले क्यों संज्ञान नहीं लिया?

0 सदन में हंगामे और CM के बयान के बाद एक्शन क्यों?

0 गिरफ़्तारी के लिए रैली में शामिल की शिनाख्त में विलंब क्यों?