BIG BREAKING Dispute Between 2 Communities In Sukma -सुकमा शहर कराया बंद, स्थिति नियंत्रण में
BIG BREAKING Dispute Between 2 Communities In Sukma -सुकमा शहर कराया बंद, स्थिति नियंत्रण में

टीआरपी डेस्क

कवर्धा के बाद अब सुकमा जिले में दो समुदाय के बीच झंडा-बैनर लगाने को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है। रामनवमी का बैनर लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस की इस लाठीचार्ज की कार्रवाई से करीब 3 से 4 लोग घायल हुए हैं। लाठीचार्ज का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

नाराज पक्ष ने मंगलवार को सुकमा बंद का आह्वान किया था। जिसका व्यापक असर भी देखने को मिला। मुख्य सड़क से लेकर गली-मोहल्ले में सन्नाटा पसरा रहा। सभी दुकानें बंद रहीं। हालांकि, दिनभर तनावपूर्ण माहौल के बाद शाम को मामल शांत हो गया। मामला सोमवार की रात हिंदू संगठन के कुछ युवा रामनवमी की तैयारी कर रहे थे। वे नेशनल हाईवे में बसे वार्ड क्रमांक 2 के पास कुछ बैनर लगा रहे थे। बताया जा रहा है कि बैनर में रामनगर लिखा हुआ था। जिस इलाके में साज-सज्जा की जा रही थी। वह धर्म विशेष बाहुल्य क्षेत्र है।