मुंबई । सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ साल 2019 में हुई एक शिकायत को खारिज कर दिया है। सलमान पर एक पत्रकार ने दुर्व्यवहार और धमकाने का आरोप लगाया था। कोर्ट ने इन आरोपों को गलत बताते हुए यह मामला बंद कर दिया है। साथ ही सलमान के खिलाफ दर्ज FIR को भी बॉम्बे हाई कोर्ट ने रद्द करने का आदेश दे दिया है।

2019 में पत्रकार ने लगाया था आरोप

बता दें कि साल 2019 में अशोक पांडे नाम के एक पत्रकार ने सलमान खान पर आरोप लगाया था कि सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख ने उनके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं दोनों ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज भी की। पत्रकार ने अंधेरी में मजिस्ट्रेट के पास शिकायत दर्ज की थी। मामला कोर्ट पहुंचा और तब से इस पर सुनवाई चल रही थी।

पत्रकार ने अपनी शिकायत में कहा था कि जब अशोक पांडे 2019 में सलमान के साथ एक तस्वीर ले रहे थे तभी Salman Khan के बॉडीगार्ड्स ने उनका फोन छीन लिया था और उनके साथ मारपीट भी की थी। अशोक ने आरोप लगाया कि सलमान ने उन्हें धमकाया भी था लेकिन कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए सलमान को क्लीन चिट दे दी।