कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी पर 30 अप्रैल तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर संजीव झा ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है। छुट्टी पर रोक का निर्देश सभी विभागों के लिए लागू होगा।

कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में सामाजिक आर्थिक सर्वेधन शुरू हो गया है, जो 30 अप्रैल तक चलेगी। राज्य सरकार की ये अति महत्वपूर्ण योजना है। कलेक्टर ने कहा है कि सर्वेक्षण की वजह से सभी अधिकारी-कर्मचारी 30 अप्रैल तक अपने मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे। ऐसे में सभी अधिकारी व कर्मचारियों को मिलने वाली सभी छुट्टियों पर 30 अप्रैल तक रोक लगायी जाती है। बिना कलेक्टर की अनुमति के छुट्टी स्वीकृत नहीं होगा।

दरअसल सीएम भूपेश बघेल ने 1 अप्रैल से सामाजिक आर्थिक सर्वे की शुरुआत की है। यह सर्वे एक महीने पूरा करना है। यह सर्वे इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसकी रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार आवास, राशन कार्ड समेत अन्य योजनाओं के हितग्राहियों का चयन करेगी। जनगणना नहीं होने के कारण राज्य सरकार ने सर्वे कराने का निर्णय लिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर