CG Weather Update

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कभी बदल छाए हुए है तो कभी भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे है। इसी के साथ मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का मौसम अभी कुछ दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा। कई हिस्सों में बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, 6, 7 और 8 अप्रैल को रायपुर, गरियाबंद, राजनांदगांव, कवर्धा, महासमुंद, दुर्ग, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा में बारिश हो सकती है। बुधवार को जगदलपुर समेत बस्तर में कई जगह अच्छी बारिश हुई।

जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोन के कारण प्रदेश में नमी आने का सिलसिला लगातार जारी है साथ ही एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ से लेकर तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। इन दो सिस्टम के कारण कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।

बारिश से रबी फसल को नुकसान
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बेमौसम बारिश के कारण रबी की फसल खासकर गेहूं व चना को काफी नुकसान हो रहा है। दोनों ही फसलों को काटने का समय आ गया है। अगर ये खेत में कटकर छोड़े गए हैं, तो भी नुकसान है। बारिश से खेतों में पानी भरने का खतरा है, ऐसे में सब्जी को नुकसान हो सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर