Weather Report

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बता दें कि बंगाल के खाड़ी में पिछले कुछ दिनों से नमी बनी हुई है। इस वजह से कई राज्यों के मौसम में बदलाव आया है। वही कल से नौतपा की शुरुआत होने वाली है।

वहीं तापमान की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान महासमुंद और राजनांदगांव में 43.5 डिग्री दर्ज किया गया। रायपुर में 41.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अंबिकापुर में 40.5, कोरबा में 41.4, बिलासपुर में 41.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं जगदलपुर में 35.6, दुर्ग में 40.6 और बीजापुर में 39.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

कल से नौतपा की शुरुआत
कल यानि 25 मई से नौतपा की शुरुआत होने वाली है। पिछले 9 दिनों तक प्रचंड गर्मी झेलनी पड़ेगी। बता दें कि पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ के महीने में सूर्य 15 दिनों के लिए चंद्रमा के नक्षत्र यानी रोहिणी नक्षत्र में भ्रमण करते हैं। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा की शुरुआत हो जाती है। इस साल नौतपा 25 मई 2023 से शुरू हो रहा है। नौपता की शुरुआत 25 मई से होगी और 2 जून तक रहेगी। 25 और 26 मई को सामान्य गर्मी रहने की संभावना है। 27, 28, 29, 30 मई को भीषण गर्मी रहेगी और साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं। 31 मई, 1 जून और 2 जून के दिन उमस भरा मौसम रहेगा, लेकिन तेज हवाएं भी चलेगी।