टीआरपी डेस्क। हेट स्पीच को लेकर प्रदेश की सियासत अब गरमाती जा रही है। प्रदेश में हाल ही बेमेतरा हिंसा मामले में भाजपा के नेताओं को हेट स्पीच मामले में नोटिस दिए जाने के बाद से भाजपा नेता लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं।
वहीं अब भाजपा के विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल से सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कुछ सवाल पूछे हैं। इतना ही नहीं अजय चंद्राकर ने सरकार को हेट स्पीच को परिभाषित करने की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कुछ सवाल पूछे हैं।
क्या लिखा है सोशल मीडिया पर
मान.मुख्यमंत्री(छ.ग. कांग्रेस शोषित) आपको “हेट स्पीच” को परिभाषित करवाना चाहिए? “ब्राह्मण कुमार रावण को मत मारो” पुस्तक के लेखक कौन है? छत्तीसगढ़ मे आपके शासन मे #कांग्रेसियों को क्या क्या विशेषाधिकार प्राप्त है? कांग्रेसियों द्वारा कहे गये सारे शब्द “वेद वाक्य” ही होते हैं क्या?
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर