SINHDEV BAITHAK

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए लिंग भेद एवं अवैध गर्भपात के विरूद्ध काम करने वाले गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की।

इस बैठक के दौरान संयुक्त संचालक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य के 14 जिलों के 56 सोनोग्राफी सेंटर्स का निरीक्षण किया गया है। इसमें एक्ट का उल्लंघन पाए जाने पर 14 सेंटर्स को नोटिस, दो को सील किए जाने और एक केंद्र के निलंबन की अनुशंसा की गई है। जिला निरीक्षण दलों द्वारा 853 केंद्रों का निरीक्षण कर एक्ट का उल्लंघन करने वाले 23 सेंटर्स के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जिला स्तरीय दलों द्वारा 16 सेंटर्स को नोटिस जारी करने, पांच सेंटर्स को सील करने और दो सेंटर्स के निलंबन की कार्रवाई की गई है।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने सुझाव दिया कि महिला-पुरूष असमानता को दूर करने और अच्छा लिंगानुपात बनाए रखने के लिए जागरूक करने हाईस्कूलों एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में बच्चों के बीच इनसे जुड़े विषयों पर वाद-विवाद, भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा सकता है।

स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सी.आऱ. प्रसन्ना, ससंचालक भीम सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदिपान, पीसीपीएनडीटी एक्ट के संयुक्त संचालक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव और उप संचालक डॉ. महेन्द्र सिंह भी बैठक में शामिल हुए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर