रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने एक बार फिर से लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 452 मरीज मिले हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2857 हो गई है और औसत पॉजिटिविटी दर 7.65 प्रतिशत पहुंच गई है। आज 5905 लोगों की कोरोना जांच हुई जिसमें 452 लोक कोरोना पॉजिटिव मिले। सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं। राजधानी में आज 60 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। एक की कोरोन से मौत हो गई ।
