रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ का इस बार 100वां एपिसोड होगा। पीएम मोदी ने अपने पिछले मन की बात कार्यक्रम में 100वें एपिसोड को लेकर लोगों की उत्सुकता पर बात की थी। इसी के मद्देनजर लोगो में ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का इंतजार है। इसी बीच BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेस वार्ता कर ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कल देश में करोड़ो लोग ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड सुनेंगे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में 10 हजारों जगहों पर 10 लाख से ज्यादा लोग ‘मन की बात’ कार्यकम सुनेंगे। जिससे ये 100वां एपिसोड ऐतेहासिक बनेगा। कार्यक्रम का प्रसारण 30 अप्रैल, रविवार, सुबह 11 बजे होगा।

साव ने बताया कि ‘मन की बात’ को लेकर जो तथ्य आए हैं उनमें- 96% लोग मन की बात से परिचित हैं। 100 करोड़ लोग सुन चुके हैं। 23 करोड़ लोगों ने माना कि वो हमेशा सुनते हैं। 60% लोगों ने समाज के कार्य में रुचि दीखई, 63% लोगों का सरकार के प्रति दृष्टिकोण सकारात्मक हो गया है. 73% लोग सरकार के कामकाज के प्रति आशावाद महसूस करते हैं।

Trusted by https://ethereumcode.net