रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले हफ्ते से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह कि शुरुआत तेज धूप से होती है लेकिन शाम होते-होते वो बारिश में बदल जाती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार है। मई माह के पहले तीन दिनों में ठंड का अहसास लोगों हुआ है। सप्ताह भर से हो रही बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट आयी है।

रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 12 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाये रहने और अंधड़ के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जतायी है। मौसम विभाग के मुताबिक ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है, वहीं एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश से तमिलनाडु तक 1.5 किलोमीटर तक फैला है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, कोलकाता में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि 6 मई के आसपास साउथ-ईस्ट बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है। इसके कारण उसी क्षेत्र में एक लो प्रे​​​​​​शर एरिया बनेगा। जिसका असर अगले 48 घंटों तक रहेगा। ये लो प्रेशर एरिया 8 मई को डिप्रेशन में बदल जाएगा जो 9 मई को साइक्लोन में तब्दील हो जाएगा।

इसे देखते हुए IMD ने मछुआरा समाज के लोगों को साउथ-ईस्ट बंगाल की खाड़ी में ना जाने की सलाह दी है। उधर, निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर का मानना है कि 2023 की पहली छमाही में किसी भी ट्रॉपिकल साइक्लोन के आने की बहुत कम संभावना है। पिछले 4 साल में ऐसा नहीं हुआ है।