रायपुर। कर्नाटक चुनाव को लेकर पूरे देश की सियासत गरमाई हुई है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जान से मारने की धमकी का ऑडियो भी वायरल हो रहा है। इस मामले में कांग्रेस के नेताओं ने थाने पहुंच कर BJP के नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के उम्मीदवार द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को जान से मारने की धमकी दिए जाने का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में आज रायपुर के सिविल लाइन्स और विधानसभा थाने में रायपुर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शिकायत की है।
सिविल लाइन थाना पहुंचे रायपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे और विधानसभा थाना पहुंचे रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधो वर्मा ने भाजपा के नेता पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। साथ ही खड़गे और उनके परिवार को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था दिये जाने की बात कही है। बता दें कि कांग्रेस के कार्यकर्ता इस मामले को लेकर प्रदेश के हर जिलों में एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर