INDIGO 2

रायपुर। एक महीने पूर्व ही बंद हुई लखनऊ-रायपुर-लखनऊ विमान सेवा एक बार फिर 14 जून से शुरू हो रही है। मार्च 28 से घरेलू विमान सेवाओं का समर शेड्यूल लागू होने के बाद से दो शहरों के लिए सीधी उड़ान बंद कर दी गई थी। कंपनी ने आज एक सूचना जारी कर यह फ्लाइट अगले महीने 14 जून से शुरू करने की घोषणा की। इसके साथ-साथ बैंकॉक सिंगापुर जाने वाले पर्यटकों के लिए भी खुशखबरी है कि तीन जून से भुवनेश्वर होकर एक उड़ान शुरू की जा रही है। यह सप्ताह के मंगलवार, और शनिवार को भुवनेश्वर से और बुधवार-रविवार को बैंकॉक से उड़ान भरेगी। छत्तीसगढ़ के यात्री 14 जून से भुवनेश्वर होकर वहां जा सकते हैं।

निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने करीब साल भर से संचालित भुवनेश्वर रायपुर लखनऊ और वापसी की उड़ान को बंद करने का फैसला किया था। बताया जा रहा है कि आने वाले किसी भी दिन रायपुर से जयपुर, अमृतसर, पटना, शिरडी के लिए उड़ान सेवा शुरू हो सकती है। ज्यादा गुंजाइश रायपुर से जयपुर के लिए बन रही हैं जो सीधी उड़ान रहेगी। इसे देखते हुए माना एयरपोर्ट में जल्द ही रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया भी शुरू किए जा रहे हैं। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टेंडर जारी किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर