PATWARI HADTAL

रायपुर। राजस्व पटवारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से प्रदेश भर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। पटवारी छग सरकार से अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।

पटवारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष फारूक जावेद ने बताया कि छत्तीसगढ़ पटवारी संघ की पहली मांग वेतन विसंगति दूर करते हुए ग्रेड पे 2800रु करने, 2. राजस्व निरीक्षक पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति करने 3.संसाधन एवं नेट भत्ता प्रदान करने, 4. महंगाई के अनुरूप स्टेशनरी भत्ता,5. अतिरिक्त हल्के के प्रभार का मानदेय में बढ़ोतरी करने,6. पटवारी भर्ती हेतु योग्यता स्नातक करने,7. मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त करने,8. बिना विभागीय जांच के प्राथमिकी एफआईआर दर्ज ना करने की मांग शासन से है ।

मायूस होकर वापस लौट रहे हैं लोग

पटवारियों की हड़ताल से सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के किसानों, स्कूली छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है। अपने जरूरी दस्तावेज बनाने के लिए किसान और स्कूली छात्र तहसीलों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पटवारियों के नहीं होने से राजस्व का कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने तहसीलों में कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है, जिसके चलते दस्तखत से लेकर सीमांकन, नामांतरण, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं बन पा रहे हैं।

वहीं छात्रों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है, नए शिक्षा सत्र के लिए स्कूलों में एडमिशन शुरू होने वाली है और सभी जगह आय, जाति निवास प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है, लेकिन पटवारियों के हड़ताल की वजह से शासन के सभी योजनाओं से छात्र भी वंचित हो रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर