0 छत्तीसगढ़ी में कविता लिखकर रमन की योजनाओं की पोल खोलने की कही बात
रायपुर। भजपा से कांग्रेस में आये वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा कांग्रेस सरकार की गोठान और अन्य योजनाओं पर कटाक्ष किये जाने के ट्वीट पर जवाब देते हुए आदिवासी नेता नन्द कुमार साय ने भी रमन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि “जिनके घर खुद कांच के होते हैं वह दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारा करते”

नंदकुमार साय ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर निशाना साधते हुए छत्तीसगढ़ी में एक कविता भी लिखी है, जिसमें भाजपा के पोल-खोल के स्लोगन की की तर्ज पर रमन की योजनाओं पोल खोलने की बात कही गई है।
देखिये ट्वीट :
"जिनके घर खुद कांच के होते हैं वह दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारा करते….."
— Dr Nand Kumar Sai (@nandksai) May 24, 2023
ज़रा गौर करें ….@bhupeshbaghel @INCChhattisgarh @INCIndia @kumari_selja @AijazDhebar @MohanMarkamPCC @Kawasilakhma @NSUICG @ANI @IBC24News pic.twitter.com/o29zPBOns5
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर