नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मेडिकल के आधार पर जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को शर्तों के साथ जमानत अंतरिम जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम स्वास्थ्य आधार पर छह हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे रहे हैं।

इस दौरान वो अपनी पसंद के निजी अस्पताल में भी इलाज करवा सकते हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जैन दिल्ली से बाहर नहीं जा सकेंगे। कई तरह की गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे सत्येन्द्र जैन बीते दिनों बाथरूम में बेहोश हो कर गिर गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और विशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। डाक्टरों के मुताबिक उन्हें स्वांस लेने में तकलीफ हो रही है फिलहाल उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है और वेशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है।