नई दिल्ली : पहलवानों के आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह का नया बयान सामने आया है। बृजभूषण ने कहा है कि अगर आरोप साबित हो गए तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। उन्होंने कहा कि पहलवान चाहते हैं मैं फांसी पर चढ़ जाऊं। WFI के चेयरमैन ने कहा कि गंगा में मेडल बहाने से बृजभूषण को फांसी नहीं मिलेगी। मेरे खिलाफ कोई सबूत है तो पुलिस में जाकर दें।

बृजभूषण ने कहा, “मैंने कहा कब हुआ, कहां हुआ, किसके साथ हुआ। अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो बृजभूषण सिंह स्वयं फांसी पर लटक जाएंगे, किसी को कहना नहीं पड़ेगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। चार महीने हो गए, मुझे फांसी चाहते हैं, सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझपर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से मुझे को फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास कोई सबूत है तो जाकर पुलिस को दे दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे स्वीकार है।

भगवान बड़ा काम लेना चाहते हैं- बृजभूषण

बृजभूषण ने एक शेर पढ़ा- बाढ़ कैसे आती है, आप भी जानते हैं, तैरना कैसे है, हम भी जानते है। बीजेपी सांसद ने कहा, हम उस राम को अपना आदर्श मानते हैं, जो अपने पिता के वचन को निभाने के लिए वन चले गए। अगर एक भी आरोप साबित हो जायेगा तो बृजभूषण सिंह खुद फांसी पर चढ़ जाएंगे।

बृजभूषण ने कहा, ये ऐसा आरोप है कि अपने ही लोग कहने लगते हैं कि बिना आग के धुआं नहीं उठता. मेरे ऊपर ये आरोप इसलिए लगा है क्योंकि भगवान हमसे कोई बड़ा काम लेना चाहते हैं।

खिलाड़ियों की कामयाबी में मेरा खून-पसीना- सिंह

उन्होंने कहा, इन खिलाड़ियों की कामयाबी में मेरा खून-पसीना लगा हुआ है. मैं इन्हें कोई श्राप नहीं देना चाहता हूं। ओलंपिक में 7 मेडल आए हैं, इसमें 5 मेरे कार्यकाल में आए हैं। मैंने कुश्ती को किया है. कुछ दिन पहले तक ये मुझे कुश्ती का भगवान मानते थे।

बृजभूषण ने दावा किया कि उनके साथ जाट से लेकर मुसलमान और ब्राह्मण से लेकर तेली तक खड़ा है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक मेरे समर्थन में लोग खड़े हैं। उन्होंने कहा, आपका आशीर्वाद रंग लाएगा और 5 तारीख को हम संतो के सामने जुटेंगे और जो फैसला आएगा उसका सम्मान होगा।

ब्रजभूषण की गिरफ्तारी के लिए सबूत नहीं
इस मामले में दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि ब्रजभूषण की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस के पास अभी तक कोई सबूत नहीं है। दिल्ली पुलिस बहुत जल्द अपनी जांच पूरी करेगी। जांच में ये तय हो जाएगा कि अगले 15 दिन में पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी या फिर एफआर यानी फाइनल रिपोर्ट देगी। अगर चार्जशीट फाइल की तो इसका मतलब है कि केस में कुछ जान है और जांच की जरूरत है। अगर फाइनल रिपोर्ट यानी एफआर दी तो इसका मतलब कि केस में कुछ नहीं मिला है और इस केस को बंद कर दिया जाना चाहिए।