टीआरपी डेस्क। दिल्ली के दरियापुर में बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। संबोधन के दौरान दौरान एक ऐसा भी पल आया जब सीएम केजरीवाल मनीष सिसोदिया का नाम लेकर रो पड़े।

जब वह मनीष सिसोदिया की शिक्षा क्रांति के बारे में बता रहे थे तब उनका गला रुंध गया और आंखें लाल हो गईं थीं। हालांकि उन्होंने खुद को संभालते हुए पानी पिया और आगे बोलना शुरू किया।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal gets emotional, as he remembers former education minister Manish Sisodia and his work in the area of education, at the inauguration of an educational institution pic.twitter.com/BDGSSbmpbq
— ANI (@ANI) June 7, 2023
बता दें कि बवाना के दरियापुर कलां गांव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के तहत दिल्ली में 35 वें स्कूल का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आज मनीष जी की बहुत याद आ रही है। ये उनका सपना था।
उनको जेल में इसलिए डाला गया है कि उन्होंने अच्छे स्कूल बनाए। अगर वो अच्छे स्कूल नहीं बनाते तो वे जेल में नहीं होते। उन्होंने कहा कि ये लोग शिक्षा क्रांति को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर