एयर इंडिया

Air India : एअर इंडिया ने रूस डायवर्ट की गई दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को फ्लाइट के सभी पैसेंजर्स को टिकट के पैसे वापस करने का ऐलान किया है। 6 जून की शाम को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI173 के इंजन में अचानक से तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद रूस के मगदान एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इस विमान में 216 पैसेंजर और 16 क्रू मेंबर सवार थे। एयर इंडिया ने कहा कि सैन फ्रांसिस्को पहुंचे सभी यात्रियों को निकासी औपचारिकताएं पूरी करने सहित अन्य मदद मुहैया कराई जा रही हैं। वहीं, एयर इंडिया ने कहा है कि वह रूस के सुदूर पूर्व इलाके में उतारी गई अपनी दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को उड़ान के सभी यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा लौटाएगी।

जानकारी के अनुसार दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहा एयर इंडिया के विमान ने गुरुवार को सभी 232 यात्रियों के साथ अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी थी। इसे आपात स्थिति में रूस के सुदूर मगदान शहर में उतारा गया था। अधिकारी ने बताया कि इंजन में खराबी आने के बाद विमान को रूस के सुदूर मगदान शहर में आपात स्थिति में उतारना पड़ा था।