रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में भाजपा और कांग्रेस के खेमे में तनातनी खुलकर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर भी दोनों ही दल आपस में आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आते हैं।
ऐसे ही एक पोस्ट के खिलाफ राजधानी के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता इदरीश गांधी के खिलाफ शिकायत की है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीश के खिलाफ FIR दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। बता दें कि यह पूरा विवाद एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से खड़ा हुआ है।
इदरीश गांधी ने एक ट्वीट किया, जिसमें डॉ. रमन सिंह को किडनी चुराने वाला बताया गया। इस पोस्ट को बीजेपी के लोगों ने निराधार और आपत्तिजनक बताते हुए सिविल लाइन थाना पहुंचे और इस मामले का शिकायती आवेदन दिया।
भाजपा नेताओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि, डॉ. रमन सिंह और उनके परिवार की छवि खराब करने इदरीश गांधी द्वारा ट्विटर हैंडल से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके पुत्र और परिवार को लेकर अक्सर गलत और झूठे आधारों पर ट्वीट किया जाता है, और तस्वीर पोस्ट की जाती है।