टीआरपी डेस्क। गर्मियों में गाड़ियों के ओवरहीटिंग के केस सबसे अधिक आते हैं। इसके अलावा, गर्मियों के सीजन में गाड़ी में खराबी की अधिक शिकायतें आती हैं। ऐसे में गाड़ी में डीजल या फिर पेट्रोल को फुल टैंक करवाना कितना सेफ है?
बहुत से लोग सोशल मीडिया पर अपने मन से बनाए गए सवालों को पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें दावा किया गया है कि गर्मियों में केवल आधा टैंक ही पेट्रोल-डीजल भरवाना चाहिए। नहीं तो गाड़ी में आग लग सकती है। दावा कितना सच है इसको लेकर इंडियन ऑयल ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने इस दावा को खंड़न करते हुए अपनी बात कही है।
इंडियन ऑयल ने किया ट्वीट
इंडियन ऑयल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दावा किया गया है गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाते समय टैंक के आधा ही भरवाएं, फुल करवाने पर आग लग सकती है। इसी संदेश का खंडन करते हुए इंडियन ने ट्वीट को कैप्शन देते हुए लिखा कि पेट्रोल/डीजल वाहनों के लिए ईंधन टैंक में बताई गई अधिकतम मात्रा कोई अपवाद नहीं है। इसलिए सर्दियों या गर्मी के बावजूद, निर्माता द्वारा बताई गई फुल लिमिट (अधिकतम) तक वाहनों में तेल भरना सुरक्षित है।
गर्मियों में ऐसे रखे अपनी गाड़ी का ख्याल
गर्मी के मौसम में गाड़ियों को अधिक मेंटनेंस की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अपनी गाड़ी की सही समय पर सर्विसिंग जरूरी है। इसके अलावा गाड़ी के कूलेंट लेवल को जरूर चेक करें इससे ओवरहीटिंग वाली समस्या नहीं आएगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर